चौकीदार बहाली में सफल अभ्यर्थियों की मेधा सूची जिला प्रशासन ने बीते शनिवार की देर रात जारी कर दी है. इससे सफल अभ्यर्थियों के बीच खुशी का माहौल है. विदित हो कि कुछ माह पहले चौकीदार बहाली प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक जांच और दौड़ का आयोजन किया गया था. काफी दिन बीत जाने के बाद भी मेधा सूची जारी नहीं होने से सफल अभ्यर्थी चिंतित थे. अभ्यर्थियों ने गिरिडीह के डीसी को मेधा सूची जारी करने को लेकर कई बार ज्ञापन सौंपा था. बावजूद इसके मेधा सूची जारी नहीं हो पायी थी. इसके बाद नाराज अभ्यर्थियों ने डीसी ऑफिस के बाहर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया. 12 दिन के धरना के बाद भी मेघा सूची जारी नहीं हुई, तो अंत में अभ्यर्थियों ने शनिवार को पदयात्रा निकाली. इसके बाद बीती देर रात जिला प्रशासन ने मेघा सूची जारी कर दी. अचानक मेधा सूची जारी होने की खबर से अभ्यर्थियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई. बताया गया कि गिरिडीह से लगभग 13 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें 357 का चयन हुआ है. 55 अभ्यर्थी अभी भी प्रतीक्षा सूची में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है