बीएनएस टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज कर्णपुरा में मंगलवार को मेरा युवा भारत गिरिडीह ने कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला में जिले के विभिन्न प्रखंडों के युवा शामिल हुए. इस दौरान अधिकारियों ने केंद्र सरकार के विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर युवाओं को लाभ लेने और ग्रामीणों को जानकारी देने की अपील की. नेहरू युवा केंद्र के सेवानिवृत उप निदेशक गोपालचंद्र ओझा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा आज के समय में जानकारी का होना बहुत आवश्यक है. जानकारी के अभाव में लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं. उन्होंने फिट इंडिया अभियान, पीएम जन आरोग्य योजना, कैच द रेन अभियान के उद्देश्य और उनके लाभ से संबंधित जानकारी दी. जिला युवा अधिकारी रवि कुमार मिश्रा ने पीएम विश्वकर्मा, पीएम मुद्रा योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी देकर युवाओं को इन योजनाओं से जुड़कर लाभ लेने की बात कही. मौके पर काॅलेज के प्राचार्य मुकेश कुमार शर्मा, लेखा व कार्यक्रम पर्यवेक्षक नैयर परवेज, रंजीत कुमार, महेंद्र त्रिवेदी ने भी संबोधित किया. मौके पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत काॅलेज परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधे भी लगाये गये. मेरा युवा भारत की ओर से उपस्थित युवाओं को पौधा देकर उसे लगाने और संस्थान के पोर्टल में फोटोग्राफ अपलोड करने की बात कही. कहा यह पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से यह महत्वपूर्ण अभियान है जिसमें हर देशवासी को जुड़ना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

