झारखंड बिहार की मध्य सीमा पर गुनियाथर स्थित जीरानाथ महादेव मंदिर में भादो पूर्णिमा के अवसर पर सात सितंबर को आयोजित होनेवाले वार्षिक पूजा व मेले को लेकर बुधवार 27 अगस्त को बाबा जीरानाथ सेवा समिति के सदस्यों की बैठक मंदिर प्रांगण में बुलायी गयी है.
भादो मेला को लेकर होगा विमर्श
मंदिर कमेटी के राजकिशोर शर्मा ने उक्त जानकारी दी. बताया कि बैठक में वार्षिक पूजा, भादो मेला व मंदिर के विकास पर विचार विमर्श किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

