Giridih News: श्री श्री गणेश महोत्सव केंद्रीय पूजा समिति की एक बैठक मंगलवार को गिरिडीह के टॉवर चौक स्थित श्री शिव महावीर मंदिर के प्रांगण में अजीत भदानी की अध्यक्षता में हुई. मुख्य अतिथि समिति के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक अधिवक्ता नित्यानंद प्रसाद मौजूद थे. 27 अगस्त से शुरू होनेवाले गणेश महोत्सव को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में सर्वसहमति से समिति का पुनर्गठन करते हुए डॉ तारकनाथ देव को अध्यक्ष, विकास गुप्ता और अनिल चंद्रवंशी को उपाध्यक्ष, अजीत भदानी को सचिव, मनोज कुमार पिंटू और संजय सिंह को सह सचिव तथा चंदन सिन्हा को कोषाध्यक्ष बनाया गया. मुख्य संरक्षक नित्यानंद प्रसाद ने बताया कि श्री शिव महावीर मंदिर के प्रांगण में गणेश महोत्सव मनाया जायेगा. तैयारी शुरू कर दी गयी है. पंडाल में भगवान गणेश की 11 फीट की प्रतिमा स्थापित कर तीन दिनों तक श्रद्धाभाव से पूजा अर्चना की जायेगी. मौके पर समिति के संरक्षक रिंकेश कुमार, नागेंद्र चंद्रवंशी, आशुतोष तिवारी, शिवपूजन कुमार, टिंकू सिन्हा, अमितेश गौरव, कुंदन केशरी, प्रकाश कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

