13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ की बैठक संपन्न

Giridih News: गांडेय प्रखंड के अहिल्यापुर में रविवार को सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ की एक बैठक प्रभाकर पाठक की अध्यक्षता में हुई. संचालन जिलाध्यक्ष हेमंत पाठक ने किया.

बैठक की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और स्वास्ति वाचन से की गयी. बैठक में आगामी 10-11 जनवरी 2026 को गिरिडीह में शाकद्वीपीय महाकुंभ, जिला सम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गांडेय प्रखंड के सभी गांवों के समाज के सदस्यों से मासिक सदस्यता शुल्क लिया जायेगा. इसमें समाज के सदस्यों का पारिवारिक सर्वेक्षण करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में जिला मुख्यालय में शाकद्वीपीय भवन और संस्कृत विद्यालय की स्थापना के प्रस्ताव पर सहमति बनी. राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कि समाज के सभी सदस्य एकजुट होकर समाज के उत्थान के लिए कार्य करें. प्रदेश महामंत्री शरत भक्त ने कहा कि संस्कृत विद्यालय की स्थापना होने से समाज के सांस्कृतिक और शैक्षणिक उत्थान को बल मिलेगा.

गांडेय प्रखंड कमेटी का किया गया गठन

बैठक में सदस्यों की सर्वसम्मति से गांडेय प्रखंड की कमिटि का गठन किया गया, जिसमें विपिन मिश्रा को अध्यक्ष, दिलीप मिश्रा को सचिव, हदय नारायण पाठक को कोषाध्यक्ष, मानस कुमार मिश्रा और प्रभुदयाल मिश्रा को उपाध्यक्ष, विनोद कुमार मिश्रा, भास्कर पाठक व बिरची नारायण मिश्रा को सह सचिव, अशोक मिश्रा व विनोद मिश्रा को संरक्षक, सुशील कुमार मिश्रा और उज्ज्वल कुमार मिश्रा को मीडिया प्रभारी के रुप में चुना गया. इसके अलावा राजीव कुमार मिश्रा, राजेंद्र कुमार मिश्रा, अनिल कुमार मिश्रा, जय प्रकाश मिश्रा , अरविंद कुमार मिश्रा, चाहत कुमार मिश्रा, मनोज कुमार मिश्रा, अमित कुमार मिश्रा, केदार मिश्रा और अभिषेक मिश्रा को सदस्य के रुप में चुना गया. ठक में अयोध्या के महाराजा सह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मनोनीत श्री राम जन्मभूमि न्यास के सदस्य विमलेंद्र मोहन के निधन पर उनकी आत्माशांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. बैठक में अहिल्यापुर, जोगनियाटांड़, चितरपोकी सहित विभिन्न गांवों के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel