वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित है. परीक्षा केंद्रों का निर्धारण एवं मूल्यांकन केंद्रों के चयन को लेकर बैठक में तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया. मौके पर जैक के दिशा-निर्देशों के तहत विद्यालयों की आधारभूत संरचना, सुरक्षा, स्वच्छता और अन्य सुविधाओं की समीक्षा की गयी.
नये परीक्षा केंद्र चयनित करने का निर्देश
साथ ही पूर्व के परीक्षा केंद्रों और वर्तमान के परीक्षा केंद्रों की भी समीक्षा की गयी तथा कुछ नये परीक्षा केंद्रों को चयनित करने का निर्देश दिया गया. डीसी ने सभी प्रखंडों से प्राप्त विद्यालयों की उपयुक्तता संबंधी रिपोर्टों की जांच की गयी. बैठक में राज्यसभा सदस्य प्रतिनिधि, गिरिडीह व कोडरमा सांसद प्रतिनिधि, धनवार, गिरिडीह, बगोदर, गांडेय, जमुआ और डुमरी के विधायक प्रतिनिधि समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

