21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :सरिया-बगोदर में निकला मंगला जुलूस, लगे जयकारे

Giridih News :रामनवमी को लेकर सरिया व बगोदर में मंगला जुलूस निकाला गया. इसमें अखाड़ा समिति के सदस्यों व युवाओं ने कई करतब दिखाये.

रामनवमी को लेकर बड़की सरिया नगर पंचायत क्षेत्र में उत्साह का माहौल है. अखाड़ों में पारंपरिक ढोल के साथ प्रतिदिन लाठी डंडे का खेल चल रहा है. खिलाड़ी कई करतब भी दिखा रहे हैं. इधर, मंगलवार की शाम श्रीराम मंडली अखाड़ा समिति ने मंगला जुलूस निकाला गया. रथ पर भगवान श्रीराम की मूर्ति को सजाया गया था. बजरंगबली के मंदिर में विधिवत पूजा व आरती के बाद हनुमान जी के झंडे के साथ मंगलवार की रात जुलूस निकला. जुलूस चंद्रमारणी मुहल्ले का भ्रमण किया. इस बीच जयश्री राम, जय हनुमान के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. लोगों ने अखाड़ा में लाठी भांजी तथा भजनों के साथ जमकर झूमे. समिति के अध्यक्ष सुजीत कुमार मंडल ने बताया कि सरिया प्रखंड क्षेत्र में श्रीराम मंडली अखाड़ा समिति द्वारा रामनवमी के पूर्व मंगलवार या शनिवार को मंगला जुलूस निकालने की परंपरा रही है. मंगला जुलूस में एसडीएम के निर्देशानुसार दंडाधिकारी तथा थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह सदल बल मौजूद रहे. जुलूस में राजकिशोर मंडल, डॉ उमेश कुमार, केदार मंडल, बबलू मंडल, रिशु रूपांशु, विकास कुमार, रंजीत कुमार, रामावतार पांडेय, राजेंद्र प्रसाद, दुलार मंडल, विक्रम मालाकार, काली मंडल, राजन मंडल, उमेश कुमार, कंठेकाल, निर्मल कुमार, राजू साव, नीलकंठ प्रसाद, जीतू प्रसाद, अरविंद पांडेय, कामदेव प्रसाद, दामोदर पांडेय, सव्यसांची पांडेय, वासुदेव प्रसाद, काली पांडेय, रंजीत प्रसाद सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

युवाओं ने दिखाये करतब

रामनवमी को लेकर मंगलवार की रात अखाड़ा कमेटियों ने मंगला जुलूस निकाला. जुलूस बगोदर-सरिया रोड के संकट मोचन मंदिर से बड़ा अखाड़ा कमेटी और नीचे बाजार स्थित संकट मोचन मंदिर से पुराना अखाड़ा कमेटी ने निकाला. अखाड़ा बगोदर चौक से चलकर बाजार का भ्रमण किया. बगोदर थाना के समीप दोनों अखाड़ा कमेटी का मिलन हुआ. इस दौरान कमेटी के सदस्य व अन्य लोगों ने लाठी और पारंपरिक शस्त्र का प्रदर्शन भी किया. बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने भी लाठी खेली और पर्व को उत्साह के साथ शांतिपूर्व मनाने की अपील की. प्रखंड के अन्य जगहों पर भी मंगला जुलूस निकाला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel