नगर थाना क्षेत्र के पुराना जेल परिसर स्थित दुर्गा पूजा मंडप में मंगलवार को एक युवक संदेहास्पद स्थिति में पकड़ा गया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे धर दबोचा और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल नगर थाना पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार युवक महिलाओं की भीड़ में संदिग्ध तरीके से घूम रहा था. लोगों को शक हुआ कि वह महिलाओं का गहना, खासकर चेन चोरी करने की फिराक में था.
संदोह होने पर समिति के सदस्यों ने पकड़ा
संदेह गहराने पर पूजा समिति के सदस्यों ने उसे पकड़ लिया और पूछताछ की. लेकिन वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सका. इसके बाद स्थिति को देखते हुए उसे तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और युवक को थाने ले गई. नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया था. फिलहाल युवक से गहन पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

