सिंहपुर में मंत्री ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत की.
मधुबन स्थित सिंहपुर मैदान में शनिवार को पैक्स के प्रति जागरूकता व सदस्यता अभियान के तहत दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता शनिवार से शुरू हुई. उद्घाटन नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने किया. कहा कि मधुबन पैक्स का यह कार्यक्रम सराहनीय है. मधुबन का कारोबार पीरटांड़ में एक नंबर पर है, तो गिरिडीह में एक नंबर बनाने का प्रयास किया जायेगा. जिले में पहला कार्यक्रम मधुबन में है. पैक्स से गांव तक जोड़ने के लिए अथवा अधिक अधिक लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए जागरूकता की जरूरत है. गांवों में भी कार्यक्रम का आयोजित कर किसानों को जोड़ने का प्रयास करना चाहिए. उन्होंने बैटिंग कर विधायक ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. साथ सिंहपुर मैदान को जल्द बेहतर बनाने का आश्वासन दिया.सुविधाओं की दी गयी जानकारी
कार्यक्रम के दौरान पैक्स की उपयोगिता से लेकर सुविधा की जानकारी विस्तार से दी गयी. अधिकारियों ने बताया कि पैक्स एक सामूहिक संगठन है. मधुबन पैक्स में बैंकिंग की सुविधा भी मुहैया करायी जा रही है. साथ ही उचित मूल्य पर धान की खरीदी जाती है. मधुबन पैक्स का कारोबार पीरटांड़ प्रखंड में एक नंबर पर है. बताया कि सभी सदस्यों के सहयोग से मधुबन पैक्स पांच करोड़ का कारोबार कर रहा है. इस दौरान पैक्स समिति के सदस्यों द्वारा मंत्री को अंगवस्त्र व बुके भेंटकर स्वागत किया गया. मौके पर सुनैना पाठक, कैलाश अग्रवाल, झरि महतो, मोहन कर्मकार, युवराज महतो, मनोज अग्रवाल, चंपा देवी, निर्मल तुरी, केशव पाठक, भरत साहू, संजय भंडारी, अंबिका राय, विद्याभूषण मिश्रा, दिलीप तुरी, अमित चंद्रवंशी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है