29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी के शासनकाल में गरीबों की कल्याणकारी योजनाओं का अंबार : चंद्रप्रकाश

बिरनी के पेशम के अडवारा में चुनावी सभा

गिरिडीह.

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गिरिडीह लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी ने बिरनी के पेशम के अडवारा में मंगलवार को आयोजित सभा में कहा कि मोदी के शासनकाल में गरीबों की कल्याणकारी योजनाओं का अंबार लगा हुआ है. ऐसा विकास पहले कभी देखने को नहीं मिला. मोदी के शासनकाल में कई सड़कें बनीं और उपेक्षित गांवों को मुख्यधारा से जोड़ा गया. आयुष्मान भारत की योजना का लाभ चिकित्सा के क्षेत्र में लोग उठा रहे हैं. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से गरीबों को अनाज मिला है. कहा कि देश में लगभग दस करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया. देश की अर्थव्यवस्था काफी सुदृढ़ हुई है. जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाया गया. इसीका परिणाम है कि यहां विकास के काम तेजी से हो रहे हैं. मोदी जी की सरकार के प्रयास से ही श्रीराम लला के मंदिर का निर्माण हो सका. यही नहीं, गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में भी विकास के कई काम हुए हैं. गिरिडीह को सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है. जल-नल योजना से जोड़कर लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. प्रधानमंत्री के प्रयास से ही गिरिडीह में बहुप्रतीक्षित बायपास रोड की स्वीकृति मिली. शीघ्र इसका निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. अगली बार भाजपा सरकार बनी तो कई कार्य पूरे हो सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें