शुक्रवार को डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह के प्रांगण में नवरात्रि के अवसर पर आकर्षक दुर्गा पंडाल, पंडाल में मां दुर्गा सहित सभी चरित्रों का सजीव चित्रण किया गया. इसमें इइडीपी की शिक्षिकाएं, एलकेजी से दूसरी कक्षा तक के बच्चे एवं अन्य कर्मचारियों की सहभागिता होती है. यहां मेला भी आयोजित होता है. इसमें पूजा का सामान, प्रसाद, खाने के सामानों के स्टाल भी लगाये गये. मां दुर्गा के रूपों का बच्चों द्वारा प्रदर्शन अद्भुत रहा. मौके पर मुख्य रूप से क्षेत्रीय निदेशक प्रबीर हाजरा, विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश गोयल, डीएवी सरिया के प्राचार्य मनीष कुमार सिन्हा सहित कई अभिभावक और इइडीपी की सभी शिक्षिकाओं ने मेले का आनंद उठाया. प्राचार्य ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमारी सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

