पिछले पांच दिनों से बरजो में शराब दुकान खोलने को लेकर चल रहे विवाद शुक्रवार को सुलझा लिया गया. खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, धनवार थाना प्रभारी सतेंद्र पाल, धनवार के सीओ यशवंत कुमार सिन्हा व एक्साइज विभाग के रवि रंजन ने सदल-बल बरजो पहुंचे और ग्रामीणों से बात की. इस दौरान ग्रामीण शराब दुकान नहीं खोलने देने पर अड़े रहे. कहा कि उक्त स्थल से दूर इसे शिफ्च किया जाये. ग्रामीणों के विरोध के बाद बरजो दलित टोला स्थित दुकान को आबादी से दूर शिफ्ट कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

