8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :लायंस क्लब ने लगाया नेत्र जांच शिविर, छात्राओं में बांटे सेनेटरी पैड

Giridih News :लायंस क्लब गिरिडीह और साथी इंटरप्राइजेज की पहल पर गुरुवार को बेंगाबाद के दो स्थानों पर निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर भगवान महावीर आई हॉस्पिटल के प्रसिद्ध चिकित्सकों की टीम ने ग्रामीणों के नेत्र की जांच की.

लायंस क्लब गिरिडीह और साथी इंटरप्राइजेज के पहल पर गुरुवार को बेंगाबाद के दो स्थानों पर निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर भगवान महावीर आई हॉस्पिटल के प्रसिद्ध चिकित्सकों की टीम ने ग्रामीणों के नेत्र की जांच की. नेत्र विशेषज्ञ डॉ अंकित कुमार, नेत्र सहायक लालेश्वर, टेक्नीशियन दुबराज की टीम ने ग्रामीण महिला पुरुषों के नेत्र की अत्याधुनिक मशीनों से फेको तकनीक से जांच की. नेत्र जांच के बाद आवश्यक दवा भी उपलब्ध करायी गयी. साथ ही जिन मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए उसे मेडिका रांची में आकर निःशुल्क ऑपरेशन कराने की सलाह दी. बताया लायंस क्लब की और से आंख का ऑपरेशन, दवा के साथ आने जाने का किराया, एक एटेंडेंट के लिए भी सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. बिना कोई खर्च किए लोग आंख का ऑपरेशन बेहतरीन चिकित्सकों की टीम से करा सकते हैं. इधर बुनियादी कन्या उच्च विद्यालय में स्कूली छात्राओं के आंख की स्क्रीनिंग टेस्ट किया. दोनों स्थानों पर डेढ़ सौ से अधिक मरीजों के आंख की जांच की गयी. लाइंस क्लब की ओर से 250 छात्राओं के बीच सैनिटरी पैड का वितरण किया गया. इस मौके पर पूर्व मुखिया अजय कुमार गुप्ता, कार्यक्रम समन्वयक हरीश दोषी, लायंस क्लब के सचिव धीरज जैन, प्रदीप डोकानिया, विकास खेतान, रतन गुप्ता, परमजीत सिंह, जयप्रकाश अग्रवाल, राहुल गुप्ता, गुड्डू कुमार गुप्ता, अशोक जैन, नीलकमल भारतीय, माला डोकानिया, सुनीता भूदौलिया, विभा संथालिया, संगीता अग्रवाल, संजय भूदौलिया, संजय जैन, प्रवीण राम, सुनील मोदी सहित कई अन्य ने सराहनीय भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel