एनआर इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
एनआर इंटरनेशनल स्कूल राजधनवार में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि खोरीमहुआ के एसडीओ अनिमेष रंजन ने किया. एसडीओ का स्वागत विद्यार्थियों ने पुष्प वर्षा, तिलक और स्वागत गान से तथा स्कूल निदेशक नवीन कुमार व समाजसेवी नंदलाल साव ने बुके देकर उनका स्वागत किया. एसडीओ ने लगभग डेढ़ सौ विद्यार्थियों व उनके समूहों द्वारा बनाये गये 40 मॉडलों को बारीकी से देका और विद्यार्थियों से इसके संबंध में जानकारी ली. स्कूल के बच्चों के वैज्ञानिक सोच से वे खुश नजर आये. कहा कि आज की दुनिया विज्ञान पर आधारित है. बगैर विज्ञान जीवन का चलना मुश्किल है. प्रतिदिन देश-विदेशों में नयी खोज और प्रयोग हो रहे है. बच्चों में निखर रही वैज्ञानिक सोच और कुछ कर गुजरने की उत्सुकता से स्पष्ट है कि विज्ञान क्षेत्र में हमारा देश किसी से कम नहीं रहेगा. उन्होंने स्कूल निदेशक, प्राचार्य शिवशंकर, प्रबंधक धर्मेंद्र सेठ तथा सभी शिक्षकों की सराहना की.इन्होंने बनाया मॉडल
इस दौरान सान्या ग्रुप ने ब्लड सर्कुलेशन सिस्टम, निशा ने चंद्रयान-3 वर्किंग ऑर्डर, सच्ची भदानी ने कार्बन प्यूरीफायर, रोनित ग्रुप ने सोलर सिस्टम, देव ग्रुप ने वाटर प्यूरीफायर, राधिका ग्रुप ने ग्रीन हाउस इफेक्ट, मानवी ने अर्थक्वेक अलार्म, अभिनव ने होलोग्राम, दीपक ग्रुप ने विंड मिल, अंकुश ग्रुप ने हाइड्रो पॉवर प्लांट व शिव संगम ने अपना बनाया रेन डिटेकटर अलार्म का प्रदर्शन कर विस्तार से जानकारी दी. इसके अलावा ज्योति, अदिति, नैंशी, कर्ण, रिया, सुचित्रा, रानी के प्रोजेक्ट को भी सराहा गया. आयोजन में शिक्षक मुन्ना कुमार, सौरव कुमार, राजकुमार, शिवनंदन, आफताब, संगीता सेठ, पूजा, बबिता, प्रतिमा, सोनी, रूपा, भुनेश्वर, संजीवन, टिंकू, रणधीर, सक्षम आदि ने भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है