दोहरे हत्याकांड में मृत दोनों महिलाऐं सोनी देवी व रिंकू देवी का अंतिम संस्कार बुधवार की देर रात किया गया. धनबाद से पोस्टमार्टम के बाद रात्रि लगभग 11 बजे पुलिस अभिरक्षा में दोनों शवों को नीमाडीह उनके घर लाया गया. शव के काफी छत-विक्षत होने के कारण दोनों को जेसीबी से गड्ढा करवाकर दफना दिया गया. मौके पर परिजनों की चित्कार से माहौल अत्यंत गमगीन हो गया. ज्ञात हो कि दोनों महिलाओं की हत्या कर शव को नीमाडीह गांव के पास गोलगो पहाड़ी के घने जंगल में फेंक दिया गया था. शव सोमवार की रात में जंगल से बरामद किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

