जुडको के माध्यम से बहाल कंसल्टेंट कंपनी मास एडं वाइड की टीम ने गुरुवार को कोलडीहा में जमीन सर्वे शुरू किया. सर्वे के बाद डीपीआर बनेगा. इसकी स्वीकृति मिलने के बाद कोलडीहा में आइएसबीटी का निर्माण होगा. नगर निगम सूत्रों ने बताया कि आइएसबीटी पर यात्रियों को सभी सुविधा मिलेगी.
4.295 एकड़ भूमि पर होगा निर्माण
बता दें कि नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार की पहल पर कोलडीहा में आइएसबीटी बनना है. इसको लेकर जुडको ने कंसल्टेंट बहाल कर दिया है, जो कि जमीन का सर्वे कर नक्शा बनायेगा. इसकी प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. अर्बन प्लानर मंजूर आलम ने बताया कि इंटर स्टेट बस टर्मिनल बन जाने से गिरिडीह जिले के यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. झारखंड के विभिन्न जिलों के अलावा अन्य राज्यों के लिए भी बस सुविधा उपलब्ध होगी. बताया जाता है कि कोलडीहा में 4.295 एकड़ भूमि पर इसका निर्माण होगा. नगर निगम सूत्रों के मुताबिक आइएसबीटी बनने के बाद गिरिडीह बस स्टैंड कोलडीहा में शिफ्ट हो जायेगा. इससे एक ओर जहां ट्रैफिक की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी, वहीं दूसरी ओर यात्रियों को सुविधाओं का लाभ मिलेगा. गिरिडीह से दूसरे राज्य के लिए बसों की सुविधा उपलब्ध होगी और यात्रा सुलभ हो पायेगा. यात्रियों को ठहरने की भी व्यवस्था होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

