पीड़ित परिवार ने बीडीओ से लगायी गुहार
बिरनी प्रखंड के जीतकुंडी गांव में गुरुवार की रात मूसलाधार बारिश के कारण मजदूर राजू साव के मिट्टी का घर ध्वस्त हो गया. गृहस्वामी समेत परिवार के सभी सदस्य बाल-बाल बचे. मलबे में दबने से दो बकरा व दो बकरी की मौत हो गयी. घटना के बाद गृहस्वामी अपने परिवार के साथ पड़ोस के घर में शरण लिये हुए हैं. राजू साव व उसकी पत्नी कंचन देवी को घर ढहने के बाद रहने की समस्या चिंता सता रही है. राजू साव की पत्नी कंचन देवी ने बताया कि गुरुवार की रात करीब साढ़े नौ बजे घर में भोजन करने जा रहे थे. इसी दौरान अचानक घर की एक तरफ की दीवार गिरने की आवाज सुनकर सभी सदस्य घर से बाहर भागे. बाहर निकलते ही पूरा घर बैठ गया. घटना से घर के अंदर रखे 50 किलो चावल, कागजात, कपड़े, बर्तन आदि मिट्टी में दब गये. जो कपड़ा पहने हुए हैं, सिर्फ वही बचा है. उन्होंने बताया कि मजदूरी कर अपने तीन बच्चों व वृद्ध मां का पालन-पोषण कर रहे हैं. राशन भी नहीं मिलता है. किसी तरह पड़ोसी के घर के बाहर बरामदे में रात गुजारने को विवश हैं. समाजसेवी मुंशी साव ने कहा कि पति-पत्नी दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं. घर ध्वस्त होने के बाद उनके समक्ष रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. बिरनी बीडीओ से रहने के लिए आवास व राशन देने की मांग की गयी है. इधर, बिरनी के बीडीओ फणीश्वर रजवार ने कहा कि घटना की जांच कराकर पीड़ित परिवार के लिए रहने व खाने की व्यवस्था करायी जायेगी.पुरनानगर में घर में भरा बारिश का पानी
इधर, बिरनी के पुरनानगर में तेज बारिश के कारण शंकर राणा के घर में पानी भर गया. परिवार के लोग घर से पानी निकालने में परेशान रहे. घरवालों को जाग कर रात बितानी पड़ी. शुक्रवार की सुबह तक परिवार के सदस्य घर से पानी निकालते रहे. शंकर राणा ने बताया कि गुरुवार शाम से मूसलाधार बारिश के कारण घर के अंदर में पानी घुस गया. इससे काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि पीएम आवास व अबुआ आवास की सूची में दो दो बार नाम आया, लेकिन अब तक योजना का लाभ नहीं मिला. आवास योजना को लेकर मुखिया व पंचायत सचिव एक दूसरे पर फेंका-फेंकी कर रहे हैं. पंचायत सचिव विजेता कुमारी के मोबाइल पर संपर्क करने उन्होंने कॉल नहीं रिसीव किया. वहीं मुखिया किशुन राम का कहना है कि आवास योजना की सूची में पीड़ित का नाम नहीं है. इस बारे में पंचायत सचिव ही कुछ बता सकती हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

