बेंगाबाद. बेंगाबाद के फिटकोरिया निवासी अर्जुन तुरी मजदूरी करने के लिए सोमवार को घर से निकला था. वह ट्रेन से सूरत जा रहा था. इस दौरान गुरुवार को यूपी के औरा स्टेशन के पास वह ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. जीआरपी की मदद से उसे स्थानीय रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शुक्रवार को बेंगाबाद थाना पहुंचे घायल के चचेरे भाई रामचंद्र तुरी ने बताया कि उसे उक्त स्टेशन से फोन कर अर्जुन के घायल होने की जानकारी मिली. जानकारी मिलने के बाद वह बेगाबाद थाना पहुंचा और पुलिस की मदद से उसकी स्थिति का पता लगाने में जुट गया. बताया कि अर्जुन के पांच छोटे बच्चे व पत्नी है. घर की स्थिति ऐसी है कि वे यूपी जाने की भी स्थिति में नहीं है. घर का अकेला कमाऊ सदस्य है. घायल मजदूर की स्थिति का पता लगाने में पुलिस मदद कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

