किसान जनता पार्टी ने मंगलवार को झंडा मैदान गिरिडीह में एक बैठक की. मौके पर पार्टी की केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी रैयत की जमीन तभी सुरक्षित रहेगी जब उसके मौजा के संर्ण मूल रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति एक ही बार में निर्गत करवायी जाएगी. जब तक किसी मौजा के संपूर्ण मूल रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति एक बार नहीं निकल जाएगी, तब तक भ्रष्ट सीओ रिश्वत लेकर भू-माफियाओं, अमीरों और दबंग लोगों के नाम से रजिस्टर टू में अवैध जमाबंदी कायम करते रहेंगे और गरीब आदिवासी दलित कमजोर तबका का लोग जमीन से बेदखल होता रहेगा.
इन्होंने भी व्यक्त किये अपने विचार
पार्टी के एससी-एसटी मोर्चा की संरक्षक नीलम कुमारी, संयोजक दासो मुर्मू ने भी अपने विचार व्यक्त किये. बैठक में मुंशी मुर्मू, खुशबू देवी, जहांगीर अंसारी, घनश्याम पंडित, टिप्पण ठाकुर, बड़की किस्कू, बेदमिया देवी, जोशील मरांडी, छत्रधारी सिंह, नवी अंसारी, सावना हांसदा, मालती देवी, मुकेश मरांडी, पानो हेम्ब्रम, सरिता मरांडी, सुमनी सोरेन, महादेव विश्वकर्मा, अफसर खान, भागीरथ राय, विक्रम मुर्मू, ललिया देवी आदि सैकड़ों किसान उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

