कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि इस दिव्य दरबार को धनबाद से आये गुणवंत जोशी और सरिया के राजेश मालाकार द्वारा सजाया गया. शाम सात बजे वैदिक ब्राह्मण बाबूलाल पांडेय ने विधिवत पूजा करवायी. सवामणि 56 प्रकार का भोग लगाया गया. खाटू वाले श्याम बाबा का दर्शन करने तथा आशीर्वाद पाने के लिए हजारीबाग, बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, पेटरवार, रामगढ़, बेरमो, कोडरमा आदि जगहों से श्रद्धालु पहुंचे. चिरकुंडा से आई गायिका मनीषा अग्रवाल ने गणेश वंदना से भजन की शुरुआत की. इसके बाद धनबाद से आए पिंटू शर्मा, सरिया की स्नेहल सोनी, पंकज अग्रवाल आदि ने भी एक से एक भजनों की प्रस्तुति दी. “मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, श्याम आएंगे…” आदि भजनों से माहौल भक्तिमय हो गया. देर रात महा आरती के बाद भोग का वितरण किया गया. मौके पर निर्मल अग्रवाल, विजय अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, महेश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, बिंदिया देवी, पुष्पा देवी, किरण देवी, कुसुम देवी, मीरा, हेमलता, अलका दिव्या, दीपिका, सिद्धांत अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, अंकित बंसल, पंकज गर्ग आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

