गांडेय विधायक कल्पना सोरेन गुरुवार को बेंगाबाद आ रही हैं. वह बेंगाबाद में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगी. उनके दौरे को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की टीम तैयारी में जुटी हुई है. बुधवार को डीएफओ मनीष तिवारी, डीडीसी स्मृता कुमारी, बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू, सीओ प्रियंका प्रियदर्शी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मी क्षेत्र भ्रमण किया और कई निर्देश देने में जुट गई. प्रखंड व अंचल कार्यालय में भी तैयारी चल रही है. बताया गया कि विधायक कर्णपुरा में बनने वाले स्टेडियम व घाघरा में तालाब और वन विभाग द्वारा बनाये गये गेस्ट हाउस उद्घाटन करेंगी. पंचायत भवन में महिला समूह की सदस्यों के सम्मान समारोह सहित अन्य स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगी. विद्यालयों में स्कूली छात्रों को सम्मानित करेंगी.मनरेगा से बनने वाली हरित ग्राम विकास योजनाओं की भी आधारशिला रखेंगी. उनके कार्यक्रम को ले झामुमो कार्यकर्ताओं में उत्साह है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

