21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :जेएलकेएम की डुमरी से रांची की छात्र अधिकार पदयात्रा शुरू

Giridih News :झारखंड के छात्रों और युवाओं के अधिकार की आवाज एक बार फिर तेज हो गयी है. लंबित परीक्षाओं, रोजगार और छात्रवृत्ति को लेकर बढ़ती नाराजगी के बीच झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) ने सड़क से सदन तक संघर्ष का बिगुल फूंक दिया है.

पार्टी ने गुरुवार को डुमरी के चिरैया मोड़ से छात्र अधिकार पदयात्रा शुरू की, जो बगोदर, विष्णुगढ़, हजारीबाग, रामगढ़ होते हुए रांची में नौ दिसंबर को विधानसभा धरनास्थल पर जनसभा के साथ समाप्त होगी. विधायक जयराम महतो ने पदयात्रा को रवाना किया. आयोजकों ने बताया कि राज्य भर के छात्र-युवा इसमें शामिल होकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे. पदयात्रा के माध्यम से खतियान आधारित स्थानीय और नियोजन नीति को तुरंत लागू करने, लंबित छात्रवृत्ति का तत्काल भुगतान, जेपीएससी, जेएससीसी और जेटेट की लंबित परीक्षाओं के परिणाम शीघ्र जारी करने, सरकार द्वारा नियमित परीक्षा कैलेंडर जारी और उसका पालन सुनिश्चित करने, राज्य के सभी सरकारी रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग की जा रही है.

बगोदर पहुंचे पदयात्री, हुआ स्वागत

डुमरी से निकली छात्र अधिकार पदयात्रा गुरुवार की शाम चार बजे बगोदर पहुंचा. यहां बगोदर प्रखंड कमेटी ने पदयात्रियों का स्वागत किया. मार्च बगोदर चौराहा, हरिहरधाम होते हुए हजारीबाग की ओर रवाना हुआ. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन छात्राओं को छात्रवृत्ति भुगतान अविलंब करो सरीखे नारे लगाए जा रहे थे. जेएलकेएमके के केंद्रीय महासचिव दिनेश कुमार साहू ने कहा कि सरकार ने छात्रवृत्ति पर रोक लगा दी है, इससे कई विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में है. छात्र पड़ी उम्मीद के साथ पढ़ाई करते हैं. लेकिन, उन्हें समय पर छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है. इससे उनके परिवार पर आर्थिक बोझ पड़ता है. मौके पर जेएलकेएमके के मो अमजद खान, ललीता कुमारी, विश्वनाथ साव, प्रेमचंद साहू, डॉ सलीम, उमेश महतो समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel