23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: खंडोली डैम बचाओ अभियान को ले जेएलकेएम ने निकाली जागरूकता रैली

Giridih News: खंडोली डैम बचाओ अभियान के तहत गुरुवार को जेएलकेएम के नेतृत्व में फिटकोरिया और मधवाडीह पंचायत के चार गांवों में जागरूकता रैली निकाली गयी.

मधवाडीह पंचायत के मुखिया मो सदिक अंसारी के नेतृत्व में निकली रैली धोबनी, अंबाटांड, बरियारपुर, जामबाद समेत अन्य गांवों का भ्रमण किया. गांवों में नुक्कड़ सभा भी हुई. मुख्य अतिथि पार्टी के केंद्रीय सचिव नागेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि खंडोली डैम जिले की शान है. इस डैम को विकसित करने की दिशा में विभाग गंभीर है और यहां कार्य भी शुरू किये हैं. इस डैम को संवारने के लिए कई योजनाओं को धरातल पर उतारने की योजना है.

जमीन पर कब्जे की साजिश का आरोप

इस डैम से शहर के लोगों को पानी मिलता है. लेकिन इस डैम के लिए अधिग्रहीत की गयी जमीन पर भू-माफियाओं की नजर है. अंचल विभाग की मिलीभगत से जमीन कब्जा की साजिश चल रही है. डैम में कचरा प्रवाहित किया जा रहा है. इससे डैम का पानी दूषित हो रहा है. इसकी शिकायत अंचल विभाग से की गयी, लेकिन कोई पहल नहीं हुई. मुखिया मो सदिक अंसारी ने कहा अंचल विभाग का कहना है कि अधिग्रहीत जमीन का उसके पास कोई कागजात नहीं है. जब विभाग के पास दस्तावेज नहीं है, तो उक्त जमीन खतियानधारी को वापस कर देनी चाहिए ना कि भू-माफियाओं को खरीद बिक्री की छूट देनी चाहिए.

27 को करेंगे पुतला दहन

कहा चार दिनों तक डैम के आसपास के गांवों में जागरूकता अभियान के बाद 27 अगस्त को टावर चैक में बेंगाबाद के सीओ का पुतला दहन कार्यक्रम किया जायेगा. मौके पर अमीर रजा, मो नदीम, मो आरिफ, राजेश कुमार, दिवाकर कुमार, गौरी देवी, आजाद अंसारी, शंकर दास, बिरजू दास, खेमल दास, कार्तिक दास, मोहन सिंह, मो खलील मियां, इमामुद्दीन, सदिक मियां, बबलू अंसारी, नयूम अंसारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel