10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :झारखंड स्थापना के 25 वर्ष पूरा होने पर हैदराबाद में प्रवासी झारखंड एकता समाज का समारोह

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और झारखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में हैदराबाद स्थित प्रवासी झारखंड एकता समाज ने भव्य समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम में सैकड़ों प्रवासी झारखंडवासियों ने उत्साहपूर्ण भागीदारी दी.

बिरसा मुंडा के बताये मार्ग पर चलने, उनकी विरासत को आगे बढ़ाने तथा प्रवासी श्रमिकों के उत्थान हेतु एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया. संगठन के मीडिया प्रभारी मधुसूदन कुशवाहा ने बताया कि समारोह का मुख्य उद्देश्य प्रवासी झारखंडियों को एक मंच पर लाकर एकता, संस्कृति और परंपराओं को सशक्त करना था.

बिरसा मुंडा का योगदान अविस्मरणीय

मुख्य अतिथि तेलंगाना के राज्यपाल विष्णु देव वर्मा थे. उन्होंने झारखंड की सांस्कृतिक विरासत और भगवान बिरसा मुंडा के ऐतिहासिक योगदान को अविस्मरणीय बताते हुए प्रवासी समाज की एकजुटता की सराहना की. वहीं झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रवासी झारखंडियों को संबोधित करते हुए संगठन द्वारा किए जा रहे सेवाकार्यों की प्रशंसा की. इस दौरान संगठन की ओर से राज्यपाल विष्णु देव वर्मा को बाबा बैद्यनाथ धाम का स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया.

प्रवासी मजदूरों को एकजुट रखने का प्रयास

संगठन के अध्यक्ष विनोद यादव ने बताया कि झारखंड एकता समाज लंबे समय से प्रवासी श्रमिकों की सहायता, मार्गदर्शन और सरंक्षण के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य है प्रवासी झारखंडवासियों को एक परिवार की तरह जोड़कर रखना, ताकि सभी एक-दूसरे के सहयोगी बन सकें. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में संगठन अपनी गतिविधियों और जनसहयोग को और अधिक सशक्त करेगा. संगठन के वरिष्ठ सदस्य राजू यादव ने बताया कि बीते कुछ वर्षों में संगठन की सदस्यता में वृद्धि हुई है, जिससे संगठन और अधिक मजबूत, सक्रिय और प्रभावशाली बन गया है. उन्होंने कहा कि समाज प्रवासी हितों की रक्षा और सहायता के लिए निरंतर समर्पित रहा है और आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा. कार्यक्रम में झारखंड की पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां लोकनृत्य, लोकगीत प्रस्तुत किया गया. सांस्कृतिक झलकियों ने प्रवासियों को अपनी मिट्टी की याद दिलाते हुए उन्हें भावनात्मक रूप से जोड़ दिया. इस भव्य समारोह में उमेश प्रसाद यादव, बृजकिशोर यादव, मनोज यादव, दिनेश यादव, पप्पू यादव, ब्रह्मदेव कुमार, संतोष यादव, राजू प्रसाद यादव, जयंत शर्मा, राजेंद्र यादव, सुनील कुमार, लालजीत यादव सहित हैदराबाद में रह रहे सैकड़ों प्रवासी श्रमिकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel