9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Cyber Crime: 18 लाख की कार में घूमने वाला 24 साल का करोड़पति साइबर अपराधी गिरफ्तार

Jharkhand Cyber Crime: झारखंड में पुलिस ने 18 लाख की कार में घूमने वाले 24 साल के एक करोड़पति साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है.

Jharkhand Cyber Crime News|गिरिडीह, मृणाल कुमार : झारखंड के इस युवक ने महज 24 साल की उम्र में करोड़ों की प्रॉपर्टी बना ली. 18 लाख रुपए की हेक्टर कार में घूमता था. हजारीबाग में उसका 50 लाख का फ्लैट है. 50 लाख का ट्रक खरीद रखा है. करोड़ों की जमीन का भी मालिक है. इस युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

गुप्त सूचना पर गिरिडीह पुलिस ने सोनू वर्मा को किया गिरफ्तार

हम जिस युवक की बात कर रहे हैं, वह कोई आम युवक नहीं है. एक शातिर और कुख्यात साइबर क्रिमिनल है. साइबर क्राइम की दुनिया में उसने अपनी अलग पहचान बनाई है. उसका नाम सोनू कुमार वर्मा है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गपैय गांव का रहने वाला है. 24 वर्ष का सोनू वर्षों से साइबर अपराध की दुनिया में सक्रिय है. गिरिडीह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गपैय गांव से उसे गिरफ्तार किया है. सोनू साइबर अपराधियों को सिम कार्ड और खाता भी उपलब्ध कराता था.

गपैय गांव में छिप कर करता था साइबर अपराध

गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गपैय गांव में एक साइबर अपराधी लोगों से ठगी कर रहा है. सूचना के बाद एसपी ने साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया. टीम में साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुअनि पुनीत कुमार गौतम, पुअनि गुंजन कुमार, सअनि संजय मुख्यियार, आरक्षी जितेंद्र नाथ महतो को शामिल किया गया.

साइबर डीएसपी के नेतृत्व में बनी टीम ने सोनू को किया गिरफ्तार

टीम ने गपैय गांव में छापेमारी करके सोनू कुमार वर्मा को साइबर अपराध करते हुए पकड़ा. पुलिस को लंबे समय से सोनू की तलाश थी. सोनू के खिलाफ गिरिडीह के नगर थाना, मुफस्सिल थाना, गिरिडीह साइबर थाना के साथ-साथ मुंबई के वर्ली में भी साइबर अपराध के मामले में प्राथमिकी दर्ज है. साइबर क्राइम के मामले में मुंबई में जेल भी जा चुका है. सोनू के पास से पुलिस ने एक सिम कार्ड ओर एक मोबाइल फोन जब्त किया है.

सोनू कुमार वर्मा लोगों से ऐसे करता था ठगी

  • पूछताछ के क्रम में सोनू ने बताया कि वह सुडोकू ऐप के माध्यम से लड़की से न्यूड वीडियो कॉलिंग करवाने एवं लड़की उपलब्ध कराने का झांसा देकर लोगों को लिंक भेजकर ठगी करता था.
  • गूगल पर फोन पे और गूगल पे के कस्टमर केयर का हेल्पलाइन नंबर पंच करके कॉल करने वाले लोगों से ठगी करता था.
  • कैश बैक देने के नाम पर लिंक बनाकर साइबर अपराधियों को देता था और ठगी करता था.

सोनू की करोड़ों की संपत्ति का ब्योरा यहां देखें

गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी सोनू कुमार वर्मा साइबर अपराध के जरिए करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर चुका है. उसके पास 18 लाख की एमजी हेक्टर कंपनी की कार (जेएच 10- 2070) है. 50 लाख रुपए मूल्य का 16 चक्का ट्रक, यामाहा एफजेड कंपनी की बाइक (जेएच 11 – 6175) है. इस बाइक की कीमत करीब 2 लाख रुपए है. इसके अलावा 2 लाख रुपए की इलेक्ट्रिक स्कूटी, हजारीबाग में एक 50 लाख का फ्लैट, बेंगाबाद के साठीबाद एवं महुआर में एक-एक एकड़ है. जमीन की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है. जमीन उसने अपने परिजनों के नाम लेकर खरीदी है. और भी कई प्रॉपर्टी है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.

Also Read

झारखंड : इस गांव के 90 फीसदी युवा हैं साइबर क्रिमिनल, क्या है 50-50 का मामला

जामताड़ा के शातिर साइबर क्रिमिनल्स से मुकाबले करेगी 26,000 युवाओं की फौज, ऐसे चल रही है तैयारी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel