Mob Lynching In Jharkhand : गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने मवेशी चोरी के आरोप युवक की जमकर पिटाई कर दी. मामला जशपुर के चुंगलो गांव का है. जानकारी के मुताबिक देर रात करीब 1.30 बजे आधा दर्जन से ज्यादा युवक स्कॉर्पियो वाहन से जशपुर पहुंचे और मवेशी लेकर भागने लगे. सभी अपराधी हथियार के साथ गांव में पहुंचे थे.
इधर, जैसे ही इसकी भनक ग्रामीणों को मिली लोग मौके पर पहुंचकर वाहन को चारो ओर से घेर लिया. ग्रामीणों की भीड़ को देख चोर घबरा गये और स्कॉर्पियो छोड़ वहां से भागने लगे. इसी क्रम में एक युवक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. इसके बाद गांव के लोगों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद स्कॉर्पियो वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अहले सुबह गांव पहुंची और आरोपी युवक को भीड़ की चंगुल से आजाद करा उसे हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि आरोपी युवक जामताड़ा जिले के नारायणपुर गांव का रहने वाला है.