मरकच्चो थाना के जामु निवासी 42 वर्षीय जागेश्वरी देवी पति-रमेश साव का झोला काटकर उचक्के 60000 के जेवरात उड़ा ले गये. घटना शुक्रवार दोपहर की है. इस बाबत उसने धनवार थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा गया है कि राजधनवार न्यू कसेरा दुकान से सोने के गहनों की खरीददारी कर 12:10 बजे एक मॉल में कपड़े की खरीददारी की. 1:25 बजे बिलिंग करवाने गयी थी तो पता चला कि थैला काटकर सोने के गहनों की चोरी कर ली गयी है. जब मॉल के मैनेजर को बताया तो सीसीटीवी फुटेज में एक औरत के द्वारा गहना चोरी किये जाने में संलिप्तता देखी गयी है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

