जानकारी के अनुसार बगोदर थाना क्षेत्र के बरवाडीह के टोले में बुधवार की रात चोरों ने सबसे पहले सभी घरों को बाहर से बंद कर दिया. इसके बाद दो घरों के मुख्य दरवाजे को तोड़कर चोरी की. पहली घटना द्रौपदी देवी पति इंदराम कुमार के घर में घटी. महिला घर बंद कर अपने मायके चली गयी थी. इसका फायदा चोरों ने उठाया और ताला तोड़ कर अंदर घुस गये. चोर द्रौपदी देवी के घर से सोनी की चेन, एक जोड़ी चांदी की पायल तथा नकद 20 हजार रुपये नकद ले गये. वहीं, प्रसादी महतो के घर से एक जोड़ी चांदी की पहुंची और एक जोड़ी चांदी की पायल की चुरा कर ले गये. घटना की जानकारी गुरुवार को अलसुबह हुई. लोगों ने देखा कि घर के कमरे का ताला टूटा हुआ है और अलमारी खुली हुई है. कपड़े भी बिखरे मिले. घटना की सूचना मिलते ही मुखिया संगीता मरांडी भुक्तभोगी के घर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली. उन्होंने बगोदर पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि चोरी का आवेदन मिला है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

