गुरुवार सुबह घर का दरवाजा टूटा व सामान बिखरा हुआ देखा. तब सभी लोगों को इसकी जानकारी हुई. प्रदीप वर्मा, छोटू मियां व बुधो मियां के घर से चोरों ने लगभग डेढ़ लाख रुपये का सामान व नगदी की चोरी कर ली. इसमें प्रदीप वर्मा के घर से नगद 5 हजार रुपये, एक एलसीडी, सोना, चांदी, कांसा व पीतल का बर्तन, छोटू मियां के घर से नगद 6 हजार, सोना चांदी के जेवरात, बुधो मियां के घर से 4 हजार रुपये नगद, सोना चांदी के जेवरात चोर ले गए. कहा कि प्रतिदिन की तरह खाना खाकर घर के परिवार सो गए. सुबह सोकर उठे तो घर के बाहर लगी कुंडी टूटी देखी तो चोरी की जानकारी हुई. घटना की सूचना मिलते ही भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन सिंह, भाजपा नेता नारायण पांडेय व रामाशीष राय के साथ गृहस्वामियों के घर पहुंचे व गृहस्वामियों से घटना की जानकारी ली.ओपी प्रभारी अज्ञात चोरों को पता करने में जुटे हुए हैं. ओपी प्रभारी ने कहा कि जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

