गृहस्वामी के भाई के आवेदन पर दर्ज की गयी प्राथमिकीपचंबा थाना क्षेत्र के लखारी स्थित एक बंद पड़े घर को चोरों ने निशाना बनाया है. चोरों ने रात के अंधेरे में घर के अंदर घुसकर लाखों के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ किया है. गुरुवार की देर रात गृहस्वामी के भाई ने घटना की जानकारी पचंबा थाना की पुलिस को आवेदन के माध्यम से दी. बताया कि अगल-बगल के लोगों को चोरी होने की जानकारी गुरुवार को तब मिली जब कुछ लोगों ने उधर से जाते समय घर का दरवाजा खुला देखा. अंदर जाकर देखा तो घर के सामान बिखरे पड़े थे. सूचना पर पचंबा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार गृहस्वामी विवेकानंद सिंह सीआरपीएफ में जवान हैं. उनके भाई विक्रम सिंह के अनुसार घर से सात लाख के जेवरों की चोरी हुई है. बताया कि दो जोड़ी चांदी की पायल, दो जोड़ी बिछिया, दो सोने की अंगूठी, दो सोने का लॉकेट, दो जोड़ी कान का बाली, एक सोने का झुमका, दो सोने के चेन, एक नथनी और लभग एक लाख रुपये समेत आठ लाख की चोरी हुई है.
तीर्थ यात्रा पर पूरा परिवार गया हुआ था वृंदावन
गृह सवामी के भाई विक्रम सिंह ने बताया कि गत 19 मार्च को उनके बड़े भाई विवेकानंद सिंह अपने पूरे परिवार के साथ तीर्थयात्रा पर वृंदावन गए हुए थे. घर की देखरेख के लिए एक आदमी को भी रखा था. वह आदमी घर के बगल का ही था और रिश्तेदार भी है. रात के समय उसे घर में सोने को कहा गया था. घटना के बाद जब उससे इस संबंध में पूछी गई तो उसने बताया कि रात को वह घर में सोने के लिए आया था. बताया कि घर में जाने के लिए दो दरवाजे हैं. दोनों पर ताला लगाया था. उस व्यक्ति ने बताया कि जब घर में वह सोने के लिए गया तो घर का पहला दरवाजा में लगा ताला खुल गया, लेकिन घर के दूसरे दरवाजे में लगे ताला को वह खोलने गया तो वह नहीं खुला.
जल्द होगा खुलासा : थाना प्रभारी
पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिक दर्ज की गयी है. घटनास्थल का कॉल डंप भी लिया जा रहा है. इसके अलावा पूर्व में जो लोग चोरी के कांड में जेल जा चुके हैं, उनसे भी पूछताछ की जा रही है. बताया कि गृहस्वामी के द्वारा जो व्यक्ति को घर की देख रेख के लिए रखा गया था, उसे भी थाना लाया गया है. पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. घटना के बाद डीएसपी 2 कौसर अली पचंबा के आंचल इंस्पेक्टर मंटू कुमार भी मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

