23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Janmastami Celebration: गिरिडीह में धूमधाम से मनायी गयी कृष्ण जन्माष्टमी

Janmashtami Celebration: शांति भवन के अलावे बक्शीडीह रोड स्थित ठाकुर बाड़ी मंदिर, टावर चौक स्थित पंच मंदिर, कोलडीहा, हुट्टी बाजार, बड़ा चौक समेत शहर के कई जगहों पर लोगों ने पूजा-अर्चना की.

मकतपुर स्थित शांति भवन स्थित कृष्ण राधा मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही. इस अवसर पर देर रात तक भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. वहीं कृष्ण-राधा की वेशभूषा में कई बच्चे नजये आये.

बेंगाबाद में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर शनिवार को बेंगाबाद में श्रद्धालुओं में उत्साह दिखा. राधाकृष्ण मंदिरों में आकर्षक रूप से सजाया गया. देर रात को पूजा की गयी. घाघरा, खुटरीधाम सहित अन्य स्थानों पर पूजनोत्सव को भव्य बनाने में श्रद्धालु लगे रहे. बाजार में भी चहलपहल दिखी. फलों की दुकानों में सर्वाधिक भीड़ भाड़ रही. ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले खीरा की जमकर बिक्री हुई. छोटे बच्चे श्रीकृष्ण के वेशभूषा में काफी आकर्षक लग रहे थे. कुछ स्थानों पर भक्ति जागरण का आयोजन किया गया है. रात में जन्मोत्सव के बाद भव्य भंडारा हुआ.

गांडेय : धूमधाम से मनी जन्माष्टमी,बच्चों के बाल गोपाल की भूमिका ने मोहा मन

प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई. प्रखंड के गांडेय, दासडीह, बुधुडीह, अहिल्यापुर, ताराटांड़ समेत विभिन्न गांवों में शनिवार को जन्माष्टमी को ले श्रद्धालुओं ने दिनभर उपवास रखकर भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना की. वहीं श्रद्धालुओं ने अपने घरों में रखे ठाकुर जी महराज और भगवान कृष्ण की तस्वीर की पूजा अर्चना की. इस क्रम में श्रद्धालुओं ने दूध, पंचामृत, गंगाजल से ठाकुर जी का अभिषेक करवाया और तुलसी पत्ता, फूल आदि ठाकुर जी को चढ़ाकर उनकी पूजा किया. ग्रामीणों ने अपने घरों के छोटे – छोटे बच्चों को भगवान कृष्ण और राधा के रुप में सजाया संवारा और बाल गोपाल का रूप देकर माखन,बांसुरी आदि देकर खुशियां मनाई.

बगोदर में मची जन्माष्टमी की धूम

कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बगोदर के विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना को लेकर भीड़ उमड़ी. हरिहरधाम मंदिर में सुबह से ही पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया. इसके अलावा बगोदर नीचे बाजार स्थित शिवाला मंदिर, मंझलाडीह में राधा कृष्ण मंदिर समेत आसपास मंदिरों में पूजा अर्चना की गयी. घरों में भी बाल गोपाल की पूजा-अर्चना की गयी.

सरिया में मची जन्माष्टमी की धूम

सरिया प्रखंड के विष्णु मंदिर, कृष्ण मंदिर, श्रीराम मंदिर, सनातन मंदिर, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर,आनंद भवन आश्रम में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. लोगों ने भगवान श्री कृष्ण की पूजा की. मंदिरों में भजन कीर्तन के बाद आधी रात श्री कृष्ण जन्मोच्सव मनाया गया. भगवान के बाल रूप को झूले पर झुलाया. श्री राधा कृष्ण पंजाबी मंदिर के पुजारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि रविवार को नगर भ्रमण तथा शाम को कढ़ी-भात का आयोजन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel