जानकारी के मुताबिक अजमेर निवासी आशीष सालगिया (53) पारसनाथ पर्वत की वंदना करके मधुबन स्थित निहारिका भवन पहुंचे. वहां वह कैंटीन में चाय पीने के बाद अपनी बेटी के साथ रूम की ओर जा रहे थे. इसी दौरान वह अचानक सीढ़ी से गिर गये. संस्थान के लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उन्हें पीरटांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये, जहां डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.मृतक का पूरे परिवार के साथ शिखरजी आये थे. बता दें कि कुछ महीनों से शिखरजी में कई तीर्थ यात्रियों की मौत हो गयी. इससे यहां उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

