समीक्षा में मैपिंग में जिनके कार्य की प्रगति 60 प्रतिशत से कम मिली, उनके प्रति नाराजगी जताते हुए लक्ष्य के अनुसार काम करने का निर्देश दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही नहीं बरती जाये. समीक्षा के क्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षकों को कार्यप्रणाली में सुधार लाने व सुनियोजित तरीके से मैपिंग का काम करने की बात कही. कहा कि निर्वाचन संबंधी कार्य एक अत्यंत संवेदनशील व जिम्मेदारीपूर्ण प्रक्रिया है. इसलिए मतदाता सूची पुनरीक्षण से जुड़े सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्वक करें. यह सुनिश्चित करें कि मतदाता सूची के अद्यतन में कोई त्रुटि ना रहे. मैपिंग और पुनरीक्षण कार्यों को समय सीमा में शत-प्रतिशत पूरा करें.
मैपिंग कार्य की स्थिति
समीक्षा में बताया गया कि जिले में मैपिंग कार्य प्रगति पर है. धनवार विधानसभा में 71.44 प्रतिशत, बगोदर में 67.27 प्रतिशत, जमुआ में 65.09 प्रतिशत, गांडेय में 67.43 प्रतिशत, गिरिडीह में 55.32 प्रतिशत और डुमरी में अब तक 77.13 प्रतिशत मैपिंग कार्य पूरा किया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

