बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू ने बताया बरसात के पूर्व डोभा, तालाब, बिरसा संवर्द्धन सिंचाई कूप का कार्य पूरा करें. बरसात में उक्त योजनायें बंद रहेंगी. इस स्थिति में नुकसान भी हो सकता है, इससे बचने के लिए समय सीमा में काम पूरा करें. वहीं, बिरसा मुंडा आम बागवानी, वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान उन्नयन के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा क्षेत्र में मजदूरों को काम मिले इसका ध्यान रखना है. किसी भी सूरत में जेसीबी का संचालन नहीं हो. इसकी शिकायत मिलने पर संबंधित पंचायत के जनप्रतिनिधि व कर्मी पर कार्रवाई की जायेगी.
कर्मियों को नियमित माॅनीटरिंग करने की हिदायत दी
बीडीओ ने कर्मियों को नियमित माॅनीटरिंग करने की हिदायत दी है. उन्होने बताया पीएम, अबुआ व आंबेडकर आवास निर्माण की गति तेज करें. कहा जिन लाभुकों के खाते में राशि भेजी गयी है, उन्हें काम के लिए प्रोत्साहित करें. मौके पर बीपीओ विनय कुमार यादव, लेखा सहायक जीवन तुरी के अलावा कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है