एक जुलाई से 30 सितंबर तक राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान गिरिडीह व्यवहार न्यायालय में जारी है. अभियान को लेकर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के अध्यक्ष मार्तंड प्रताप मिश्र की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे. अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये. यह अभियान राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा), सर्वोच्च न्यायालय व सुलह परियोजना समिति (एमसीपीसी) के निर्देशानुसार झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के तत्वावधान में संचालित हो रहा है.अभियान के माध्यम से न्यायिक प्रक्रिया को सरल, तेज और विवादमुक्त बनाने की पहल की गयी है. डालसा सचिव मो सफदर अली नैयर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि आम जनता को भी इस अभियान से जुड़कर लाभ उठाना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

