19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलिट का पदस्थापना समारोह

Giridih News: नये सदस्यों को शुभ्रा मजूमदार ने लायंस इंटरनेशनल के कार्यों एवं दिशा निर्देशों के तहत शपथ दिलाते हुए सदस्यता दिलायी. क्लब के अध्यक्ष दशरथ प्रसाद ने वहां विगत वर्षों के किये गये कार्यों के बारे में बताया.

गिरिडीह के एक होटल के प्रांगण में लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलिट का पदस्थापना समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया. इसमें मुख्य रूप से जिला 322 ए के जिलापाल तथा मुख्य अतिथि संजय कुमार, प्रथम उप जिलापाल शुभ्रा मजूमदार, पूर्व जिलापाल माधव लखोटिया, पूर्व जिलापाल सिद्धार्थ मजूमदार, डॉ संजय कुमार सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय आदि शामिल थे. माधव लखोटिया ने चयनित पदाधिकारियों को लायंस इंटरनेशनल के विजन मिशन के तहत शपथ दिलायी. नये सदस्य के रूप में सत्येंद्र कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिन्हा, सचिन मंडल, अरविंद मंडल एवं लायन राहुल कृष्णा ने क्लब की सदस्यता ग्रहण की. नये सदस्यों को शुभ्रा मजूमदार ने लायंस इंटरनेशनल के कार्यों एवं दिशा निर्देशों के तहत शपथ दिलाते हुए सदस्यता दिलायी. क्लब के अध्यक्ष दशरथ प्रसाद ने वहां विगत वर्षों के किये गये कार्यों के बारे में बताया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय कुमार ने बताया कि यह एक इंटरनेशनल संस्था के रूप में स्थापित है, जो पूरे विश्व में मानव सेवा का कार्य लंबे समय से करती आ रही है. संचालन डॉ सुमन कुमार एवं राजेश गुप्ता ने किया. धन्यवाद ज्ञापन धर्म प्रकाश साहू ने दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुजीत लोहनी, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, गौतम सागर, सौरभ महासेठ, डॉ विकास लाल आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी. मौके पर सर्राफा संघ गिरिडीह के अध्यक्ष राहुल बर्मन, रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार राज एवं कई अतिथि मौजूद थे..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel