Giridih News: भाकपा माले कार्यालय बिरनी में मंगलवार को इंकलाबी नौजवान सभा की बैठक हुई. बैठक से पूर्व किश्तवाड़ा में शहीद सीआइएसफ जवान संजय मुर्मू व भाकपा माले के वरिष्ठ साथी सह प्रमुख रामू बैठा की माता के निधन को लेकर दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. बैठक के माध्यम से निर्णय लिया गया कि आगे युवाओं को रणनीति बनाकर युवा आंदोलन को तेज करने, इंकलाबी नौजवान सभा का प्रखंड सम्मेलन करने तथा सितंबर में होनेवाले जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर सदस्यता अभियान चलाने पर जोर दिया गया. साथ ही 21 अगस्त को डबरसैनी सामुदायिक भवन में युवाओं की विस्तृत बैठक करने की बात कही गयी. इसमें अधिक से अधिक युवाओं से भाग लेने की बात कही गयी. उपप्रमुख शेखर शरण दास ने बताया कि बीते 17 अगस्त को जीबीएम की बैठक रखी गयी थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से उसे रद्द करनी पड़ी. बैठक में जिला सचिव अशोक मिस्त्री, भाकपा माले के प्रखंड सचिव शेखर सुमन, राजेश कुमार विश्वकर्मा, सूरजदेव तुरी, रामकुमार यादव, संतोष कुमार, राहुल पासवान, राजकुमार दास समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

