गावां प्रखंड में आजादी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. कई शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. गावां प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख ललिता देवी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा प्रभारी डॉ महेश्वरम, थाना परिसर में थाना प्रभारी अभिषेक सिंह, वन प्रक्षेत्र कार्यालय में रेंजर अनिल कुमार और बीआरसी में बीपीओ गंगाधर पांडेय ने झंडोत्तोलन किया. इसके अलावा गावां प्लस टू हाई स्कूल में प्रधानाचार्य ब्रजेश पांडेय, पिहरा प्लस टू प्रोजेक्ट हाई स्कूल में प्रधानाचार्य गोविंद कुमार सशिविमं पिहरा में वी के पांडेय, साहु समाज भवन पिहरा में अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, पंचायत भवन में मुखिया कन्हाय राम ने तिरंगा फहराया. सभी पंचायत सचिवालयों में मुखियाओं द्वारा ध्वजारोहण किया गया. इसके अलावा, सभी सरकारी, गैर-सरकारी संस्थानों, कार्यालयों एवं अन्य प्रतिष्ठानों में भी गरिमामय माहौल में झंडोत्तोलन संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

