बाजारों में रंग-बिरंगी लाइट बिक रहीं हैं. वहीं, दुकानों व शो-रूम को आकर्षक रूप से सजाया गया है. इधर, लोग भी खरीदारी के लिए बाजारों में आने लगे हैं. लोग लाइट, झालर और अन्य सजावट के सामानों की खरीदारी कर रहे हैं. इसके अलावा मिठाइयों, दीपों, रंगोली के रंगों और नये कपड़ों की मांग भी बढ़ गयी है. दुकानदारों ने बताया कि इस बार दीपावली और धनतेरस की खरीदारी पिछले वर्षों की तुलना में थोड़ी जल्दी शुरू हुई है, क्योंकि लोग त्योहारों की तैयारियों को समय रहते पूरा करना चाहते हैं. दुकानदारों ने अपना स्टॉक को बढ़ा लिया है. ग्राहकों को विशेष छूट और ऑफर दिये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

