15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :समयबद्ध तरीके से योजनाओं का करें क्रियान्वयन : सुनील वर्णवाल

Giridih News :गिरिडीह आकांक्षी जिला के केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी सुनील कुमार वर्णवाल सोमवार को परिसदन पहुंचे. यहां डीसी रामनिवास यादव और एसपी डॉ विमल कुमार ने पुष्पगुच्छ और मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया. इसके बाद समाहरणालय सभागार में आकांक्षी जिला-प्रखंड रूपांतरण कार्यक्रम के तहत उन्होंने संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

गिरिडीह आकांक्षी जिला के केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी सुनील कुमार वर्णवाल सोमवार को परिसदन पहुंचे. यहां डीसी रामनिवास यादव और एसपी डॉ विमल कुमार ने पुष्पगुच्छ और मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया. इसके बाद समाहरणालय सभागार में आकांक्षी जिला-प्रखंड रूपांतरण कार्यक्रम के तहत उन्होंने संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी. श्री वर्णवाल ने आकांक्षी जिले व प्रखंड जमुआ के विकास से संबंधित निर्धारित सभी आयामों जैसे स्वास्थ्य और पोषण, कृषि और जल संसाधन, शिक्षा, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास एवं बुनियादी ढांचा के लिए अबतक किये गये कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. इसमें ग्रामीण सड़क, ग्रामीण पेयजलापूर्ति, ग्रामीण क्षेत्र और स्कूलों में विघुत व्यवस्था और पेयजलापूर्ति तथा इंटरनेट सेवा शामिल थे. उन्होंने कम्यूनिटी इनवॉलमेंट और आमजनों की जागरूकता पर जोर दिया. कहा कि जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है. बैठक के दौरान आकांक्षी जिला और खासकर आकांक्षी प्रखंड जमुआ के लिए निर्धारित प्रक्षेत्र के कार्यों में और अधिक तेजी एवं सुधार लाने के लिए शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, कौशल विकास एवं आधारभूत संरचना के क्षेत्र में नई तकनीक से कार्य करने का निर्देश दिया. श्री बर्णवाल ने कहा कि कई आयामों में जिला का प्रदर्शन संतोषजनक है, जबकि कुछ में प्रदर्शन असंतोषजनक है. इसमें अविलंब सुधार की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं में प्रगति कम है, उनमें समयबद्ध तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये. विभागीय समन्वय को और सशक्त बनाने पर भी जोर दिया गया. उन्होंने निर्देशित किया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि एवं बुनियादी ढांचे से संबंधित सभी योजनाओं को जमीनी स्तर पर पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ लागू किया जाये, ताकि आकांक्षी जिला व प्रखंडों की रैंकिंग में सुधार हो सके. इसके अलावा स्वास्थ्य और पोषण क्षेत्र की समीक्षा करते हुए गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन, सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण, इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी में बढ़ोत्तरी, मालन्यूट्रिशन पर नियंत्रण, डायबिटीज व हाइपरटेंशन की नियमित जांच समेत अन्य बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही.

पठन-पाठन की व्यवस्था सुचारु करने पर जोर

वहीं, नीति आयोग के इंडिकेटर के तहत शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूलों में पेयजल, शौचालय और बाउंड्री वॉल की आवश्यकता पर रिपोर्ट दें. विद्युतीकरण और पठन-पाठन की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. बच्चों की उपस्थिति में सुधार लाने के प्रयास करें. साथ ही आयुष्मान कार्ड को मिशन मोड में करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये. इसके अलावा कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए श्री बर्णवाल ने कहा कि स्वायल हेल्थ कार्ड वितरण में तेजी लायी जाये. माइक्रो और डीप इरिगेशन सिस्टम को बढ़ावा व फसल बीमा योजना का व्यापक प्रचार किया जाये. साथ ही जिले में चल रहे सभी योजनाओं के कार्यों को का समय-समय पर अद्यतन एमआइएस इंट्री सुनिश्चित करने का दिशा निर्देश दिया, ताकि योजनाओं के भौतिक एवं वित्तीय उपलब्धि पोर्टल पर प्रदर्शित हो सके.

विकास योजनाओं लिया जायजा

केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी सुनील कुमार वर्णवाल ने आकांक्षी प्रखंड जमुआ में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर और विद्यालयों का निरीक्षण किया. इसमें स्वास्थ्य उपकेंद्रों और स्कूलों के कामकाज और बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा की गयी. उन्होंने आरोग्य मंदिरों में सुविधाओं के विस्तार के निर्देश दिये और स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन और स्वच्छता जैसे मुद्दों की जांच की. निरीक्षण के दौरान उन्होंने जमुआ प्रखंड और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध स्वास्थ्य संसाधनों का अवलोकन किया एवं वहां कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की रोस्टरवार जानकारी सुनिश्चित की. मौके पर मौके पर डीडीसी स्मृता कुमारी, एसडीओ गिरिडीह व खोरीमहुआ, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सिविल सर्जन, प्रखंड विकास पदाधिकारी जमुआ समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

पोषित केंद्र में बच्चों की संख्या कम रहने पर संबंधित अधिकारी काे लगायी फटकार

सुनील कुमार वर्णवाल ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर दुम्मा, पल्स टू उच्च विद्यालय के साथ-साथ जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया. इसमें एमटीसी (कुपोषित केंद्र ) में दो बच्चे की संख्या बराबर दो ही देखी गयी. उन्होंने कहा कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है. इस मुद्दे पर उन्होंने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को कड़ी फटकार लगायी. सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि जमुआ में दो दिनों के अंदर अतिरिक्त डॉक्टर देने की दिशा में पहल करें. पल्स टू उच्च विधायक दुम्मा में चार शिक्षक पर 1200 सौ छात्र हैं. कहा कि यहां भी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जाये. विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों से उन्होंने बातचीत की. विद्यालय की व्यवस्था, साफ सफाई और अनुशासन देख वे संतुष्ट दिखे. वेलनेस सेंटर की व्यवस्था को देख सचिव थोड़े असहज भी दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel