तिसरी थाना क्षेत्र के नैयाडीह के पास रविवार की रात अवैध शराब लदी एक कार बीआर 09एवी 5182 दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. पुलिस ने शराब व कार जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने सोमवार को तिसरी थाना में पत्रकारों को बताया कि मामला शराब तस्करी से जुड़ा है. बताया कि एक कार चंदौरी होते हुए बिहार जा रही थी, जो नैयाडीह के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. तिसरी के प्रभारी थानेदार नंदजी राय सदल-बल मौके पर पहुंचे और कार की जांच की. 284 बोतल शराब कार के विभिन्न हिस्सों में रखी हुई मिली. शराब प. बंगाल से बिहार भेजी जा रही थी.
गिरफ्तार कार चालक बिहार के बेगूसराय का रहनेवाला
गिरफ्तार चालक बिहार के बेगूसराय जिले के बिशुनपुर का निवासी राजेश मंडल पिता बनारसी मंडल है. शराब की बोतलों पर प. बंगाल का लेबल लगा है. एसडीपीओ श्री प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अवैध धंधा रोकने को लेकर पुलिस तत्पर है. अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. कार्रवाई टीम में हवलदार उमेश भारती, नीरज कुमार, राहुल कुमार आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

