19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :धड़ल्ले से जारी है बालू का अवैध उठाव

Giridih News :गावां प्रखंड के विभिन्न घाटों से धड़ल्ले से बालू का अवैध उठाव किया जा रहा है. प्रखंड के गावां, माल्डा, मंझने, पछियारीडीह, बैंड्र व सेरुआ समेत कई घाटों से प्रतिदिन बालू का काफी उठाव किया जा रहा है. यह बालू अन्यत्र डंप कर बाहर खपाया जाता है.

क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के अधीन चल रहे विकास कार्य में भी स्थानीय नदियों से बालू का उठाव हो रहा है. विभिन्न घाटों पर पुल के नीचे से भी बालू का उठाव किया जा रहा है, जिससे पुल के अस्तित्व पर संकट का बादल मंडरा रहा है. बीच-बीच में प्रशासनिक अभियान भी चलाया जाता है. एक-दो दिनों बाद फिर से बालू उठाव होने लगता है.

राजस्व की हो रही क्षति

विभाग की ओर से प्रखंड स्थित गावां, अमतरो व मंझने में मुखिया को बालू उठाव हेतु दिशा निर्देश व रसीद भी उपलब्ध करवाया गया है, पर उदासीनता के कारण इसे अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है. इससे राजस्व की भारी क्षति हो रही है. मामले में गावां मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष कन्हाय राम ने कहा कि स्थानीय स्तर पर समिति गठित नहीं होने से विधिवत बालू उठाव नहीं हो रहा है. शीघ्र ही समिति गठित कर नियमानुसार बालू का उठाव सुनिश्चित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel