21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, होटल से 26 पेटी से अधिक विदेशी शराब जब्त, संचालक फरार

गिरिडीह पुलिस अधीक्षक ने पचंबा थाने की टीम को छापेमारी करने का निर्देश दिया. छापेमारी के बाद इस जगह से 26 पेटी से अधिक विदेशी शराब की खेप बरामद की गयी.

मृणाल कुमार, गिरिडीह: गिरिडीह में एक बार फिर अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गयी है. पचंबा थाना क्षेत्र के बुढ़वाआहार के समीप पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुमित होटल से छापेमारी कर 26 पेटी से अधिक विदेशी शराब की खेप बरामद की है. हालांकि इस दौरान होटल का संचालक मौके पर से फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस जब्त शराब की खेप के संबंध में जानकारी इकट्ठा करने में जुटी हुई है.

दरअसल मामले का पता तब चला जब जिले के एसपी दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली कि बुढ़वाआहार के समीप सुमित होटल में अवैध शराब का कारोबार होता है. इसके बाद गिरिडीह पुलिस अधीक्षक ने पचंबा थाने की टीम को छापेमारी करने का निर्देश दिया. छापेमारी के बाद इस जगह से 26 पेटी से अधिक विदेशी शराब की खेप बरामद की गयी. फिलहाल पुलिस जब्त शराब की खेप के संबंध में जानकारी इकट्ठा करने में जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक बरामद शराब के खेप की तस्करी होने वाली थी. लेकिन उससे पहले पुलिस ने धावा बोल दिया.

Also Read: नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई तेज, सवा लाख रुपये की अफीम व 200 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ 4 गिरफ्तार

वहीं, सूत्रों की मानें तो पचंबा इलाके से पिछले कुछ दिनों से बड़े पैमाने पर विदेशी शराब की तस्करी बिहार में की जा रही है. इस धंधे में एक युवा जनप्रतिनिधि के शामिल होने की भी बात बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस इस धंधे में जुड़े अन्य शराब तस्करों की तलाश में जुटी हुई है. इधर पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें