29.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

गिरिडीह पुलिस ने अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, 24 बाइक के साथ तीन गिरफ्तार

गिरिडीह पुलिस ने अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने कोयला से लदी करीब 24 बाइक को जब्त किया. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

गिरिडीह, मृणाल सिन्हा : गिरिडीह पुलिस ने अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ आज यानी 25 फरवरी को सुबह बडी कार्रवाई की है. एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में अहले सुबह की गई छापेमारी के दौरान मुफस्सिल थाना इलाके के ओपेन्कास्ट से कोयला लदी 16 बाइक व 1 स्कूटी, बेंगाबाद से चार और पचम्बा से अवैध कोयला लदी तीन बाइक जब्त की गई है. इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

गिरफ्तार लोगों को पचंबा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है. इधर पुलिस के इस कार्रवाई के बाद कोयला माफियाओं के हड़कंप मच गया है. बता दें कि सीसीएल कोलयरी इलाके से लगातार रात के अंधेरे में कोयला माफियाओं के द्वारा बड़े पैमाने पर कोयला की चोरी कर तस्करी की जा रही है. इसी सूचना के बाद एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष छापामारी अभियान चलाया गया और यह कार्रवाई की गई. इस बाबत एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

Also Read: झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था पर छाया संकट, आज सीएम आवास का घेराव करेंगे CHO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें