सरिया नगर पंचायत क्षेत्र के चंद्रमारणी मोहल्ले में गुरुवार की शाम से देर रात तक हुई मूसलाधार बारिश के कारण रीतलाल प्रसाद का घर गिर गया. परिवार के लोग घर में सो रहे थे. आवाज सुनकर परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर सुरक्षित भागे. रीतलाल ने बताया कि नगर पंचायत ने उसके घर की दीवार से सटकर पेवर ब्लॉक लगाया है. इससे पहले बरसात के पानी से मिट्टी की दीवार गीली होकर फट गयी थी. इधर, गुरुवार को रात हुई मूसलाधार बारिश में मकान पूरी तरह बैठ गया. अब वह आश्रय विहीन हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

