अखंड हिंदू एकता मंच, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार संघ के सदस्यों ने गुरुवार को धर्म परिवर्तन के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया. एक गांव में दो समुदाय के संगठनों के बीच तू-तू, मैं-मैं भी हुई. कहा कि एक धर्म के लोग उपाचर के नाम पर धर्म परिवर्तन का अभियान चला रहे हैं. ग्रामीणों को बहलाया-फुसलाया जा रहा है. कहा कि गिरिडीह जिला अंतर्गत देवरी प्रखंड क्षेत्र के जमखोखरो ग्राम में हिंदू धर्मावलंबियों काे पिछले 20 वर्षों से धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा है. इसके लिए महिलाओं को प्रेरित किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है