21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :तेज रफ्तार हाइवा और मालवाहकों ने कई परिवारों को किया तबाह

Giridih News :अनुमंडल अंतर्गत स्थित धनवार थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार हाइवा और भारी मालवाहकों के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं. इससे क्षेत्र के लोग हमेशा सहमे रहते हैं.

भारी वाहनों के बेलगाम रफ्तार ने दर्जनों परिवारों को तबाह कर दिया, लेकिन विभागीय स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठया गया. क्षेत्र के बरजो-घोड़थंभा, गोरहंद-इटोचांच, कोडरमा मुख्य सड़क, सरिया-खोरीमहुआ समेत अन्य सड़कों से प्रतिदिन सैकड़ों हाइवा, ट्रक और ओवरलोडेड मालवाहक गुजरते हैं. वाहनों के चालक ना, तो स्पीड लिमिट का ख्याल रखते हैं और ना ही सुरक्षा के अन्य मानकों का

पिछले आठ महीनों में हो चुकी हैं पांच से अधिक लोगों की हुई मौत

23 मार्च को जमडार से पत्थर लादकर आ रहे हाइवा संख्या ओडी 23एच 3504 ने बल्हारा चौक के पास एक बैल को कुचल दिया. इसके बाद हाइवा असंतुलित होकर ट्रैक्टर से टकरा गया. इसमें लोग बाल-बाल बचे. 14 अप्रैल को डलवा मोड़ पर तेज रफ्तार वाहन ने देर रात देवकी यादव के बैल कुचल दिया, जिससे बैल मर गया. गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर ट्रैक्टर खड़ा कर तीन घंटे जाम कर दिया. पुलिस प्रशासन के आश्वासन पर जाम समाप्त किया गया. 14 मई को पिपराकोनी में तेज रफ्तार एक वाहन ने बाइक सवार मामा व भांजा को कुचल दिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया. 23 जून को लतबेद निवासी मो कुद्दूस अंसारी (45 वर्ष) पूर्णाडीह के पास वाहन की टक्कर से सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से खड़े हाइवा से जा टकराये, जिसमें गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गयी. चार सितंबर को झरैयाधाम के पास पत्थर लदा दस चक्का हाइवा संख्या जेएच 12ओ 2859 अनियंत्रित होकर पलटते पलटते बचा. वाहन के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. इस वाहन में नंबर प्लेट तक नहीं था. इधर, आठ सितंबर को सरकवाटांड़ में गिट्टी लदे ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को कुचल दिया. इस घटना में 16 वर्षीया चांदनी परवीन की मौत हो गयी. चालक मौके से फरार हो गया. 23 सितंबर को जमडार-बल्हरा मार्ग पर तेज रफ्तार हाइवा ने वन विभाग के वाहन में धक्का मार दिया. इसमें चालक समेत तीन वनरक्षी घायल हो गये. 22 नवंबर को कोलंबिया स्कूल के पास बीआर 27जीए 8624 नंबर की टेलर इंजन ने अमर तुरी और आदेश तुरी को चपेट में ले लिया. इसमें अमर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, पिछले बुधवार को कैलीपहाड़ी के पास हुए सड़क हादसे में नरेश हेंब्रम गंभीर रूप से घायल हो गया और तीन दिन इलाज के बाद उनकी मौत हो गयी. जबकि, फसके साथ ही दूसरे बाइक सवार का अब भी रिम्स में इलाज चल रहा है.

क्या कहते हैं लोग

मदन विश्वकर्मा, मंडल अध्यक्ष राजू पांडेय, सुनीता विश्वकर्मा, रंजीत दास, युवा नेता रौशन सिंह, लोकेश कुमार, परमानंद यादव समेत अन्य ने कहा कि रात में हाइवा का स्पीड काफी अधिक रहता है. कई वाहन ओवरलोडेड और बिना नंबर प्लेट के चल रहे हैं. पुलिस की जांच भी खानापूर्ति बनकर रह गयी है. सड़क किनारे खड़े वाहन भी हादसों का कारण बन रहे हैं. लोगों ने कहा कि अधिकारी हर हादसे के बाद सिर्फ औपचारिकता निभाते हैं, लेकिन समस्या का स्थायी समाधान ढूंढकर उसे दूर नहीं कर रहे हैं. लोगों ने डीसी से हाइवा की आवाजाही पर सख्त निगरानी, स्पीड कंट्रोल व ओवरलोडिंग पर कड़ी कार्रवाई, रात में पेट्रोलिंग बढ़ाने, बिना फिटनेस वाले वाहनों पर तत्काल रोक लगाने, मुख्य व गांव की सड़कों पर स्थायी समाधान की पहल करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel