23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: तेज रफ्तार कार सड़क किनारे तालाब में गिरी, युवती की मौत

Giridih News: बेंगाबाद-गिरिडीह एनएच पर कर्णपुरा के पास गुरुवार की शाम तेज रफ्तार बिना नंबर की कार सड़क किनारे तालाब में गिर गयी. कार पानी से भरे तालाब में पूरी तरह डूब गयी.

आसपास के ग्रामीणों ने तालाब में कार को गिरते देख हो हल्ला किया. हल्ला सुनकर जमा हुए और बचाव कार्य में जुट गये. सूचना पर बेंगाबाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. कार में सवार एक युवती फंसी हुई मिली. थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह गंभीरावस्था में युवती को एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये, जहां उसकी मौत हो गयी. युवती की पहचान बोड़ो गिरिडीह निवासी संजय सिन्हा की पुत्री कोमल सिन्हा (23) के रूप में हुई.

कार को जेसीबी की सहायता से निकाला गया

कार को जेसीबी की सहायता से तालाब से बाहर निकाला गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार कार बेंगाबाद से गिरिडीह की ओर जा रही थी. कर्णपुरा पेट्रोल पंप के पास कार सड़क में बनी गड्ढे में चक्का जाने से चालक का कार से नियंत्रण नहीं रहा. कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी से लबालब भरे एक तालाब में जाकर गिरकर डूब गयी. ग्रामीणों तैरकर काम में सवार लोगों को बाहर निकालने में जुट गये. हालांकि, अन्य का कुछ पता नहीं चल पाया. बताया जाता है कि युवती सीट बेल्ट बांधे आगे की सीट पर बैठी थी. इससे आशंका जाहिर की जा रही है कि चालक घटना के बाद भाग निकलने में सफल रहा. कार कहां से कहां जा रही थी इसका पता नहीं चल पाया. थाना प्रभारी ने बताया कि युवती की मौत हो गयी, जबकि अन्य की तलाश के लिए तालाब में जवानों व ग्रामीणों ने खोजबीन किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला. चालक का पता लगाने का प्रयास चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel