भारी बारिश के चलते एक ओर जहां लोगों को अपने-अपने घरों से बाहर निकलना मुश्किल हुआ वहीं बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. बारिश के कारण नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. उसरी फॉल उफान पर है.
इतनी बारिश के बावजूद उसरी फाल पहुंच रहे हैं लोग
बारिश के बावजूद काफी संख्या में लोग उसरी फॉल का नजारा लेने पहुंच रहे हैं. उसरी व बराकर नदी का जलस्तर बढ़ गया है. बारिश की वजह से शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों तक जल जमाव की स्थिति रही. बारिश के कारण कई लोगों को काम से बाहर निकलने में परेशानी हुई. जो लोग अपने-अपने घरों से किसी काम से बाहर निकले उन्हें बारिश के पानी में भींगना पड़ा. स्कूली बच्चों को भी छुट्टी के बाद अपने घर पहुंचने में परेशानी हुई. लगातार बारिश से जहां सब्जी की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गयी है, वहीं अब धान की फसल भी खराब होने की आशंका बढ़ गयी है. बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. सबसे बुरा हाल ग्रामीणों सड़कों की है. सड़कों पर बने गड्ढों के कारण इस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.
बाजारों पर भी दिखा असर
बारिश का असर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों पर दिखा. काफी कम संख्या में खरीदार बाजार पहुंचे. कई दुकानदार तो शाम तक ग्राहकों का इंतजार करते रहे. व्यवसायियों का कहना है कि लगातार बारिश से व्यवसाय प्रभावित हो रहा है. ग्राहक नहीं के बराबर पहुंच रहे हैं. यही स्थिति रही, तो उन्हें काफी आर्थिक नुकसान होगा. इधर, बस स्टैंड में भी सन्नाटा दिखा. बसों समेत अन्य वाहनों में काफी कम संख्या में यात्री पहुंचे. टेंपो व टोटो के परिचालन पर भी बारिश का असर दिखा. हमेशा जाम लगने वाली सड़कें भी खाली दिखीं. यही हाल ग्रामीण क्षेत्र के मुख्य बाजारों का रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

