डुमरी प्रखंड सहित आसपास के क्षेत्र में शुक्रवार को हरितालिका तीज का पर्व बड़े श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया गया. इस अवसर पर डुमरी, इसरी, कुलगो, चैनपुर सहित कई गांवों और बाजार क्षेत्रों के शिव मंदिरों में महिला श्रद्धालुओं की अच्छी-खासी भीड़ रही. पारसनाथ स्टेशन रोड स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर, वनांचल चौक के समीप का शिव मंदिर, इसरी बस स्टैंड के पास प्रोफेसर कॉलोनी का शिव मंदिर, डुमरी ब्लॉक ऑफिस के समीप शिवालय, घुटवाली शिव मंदिर, जामतारा बस्ती स्थित शिव मंदिर, कुलगो के शिव मंदिर और चैनपुर गांव के शिवालय समेत कई मंदिरों में सुबह से ही महिलाएं पूजा-पाठ में जुटी रहीं.
भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा में लीन रहीं व्रती
हरितालिका तीज पर सुहागिनों ने निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की. भक्तों ने शिवलिंग पर जलार्पण और दुग्धाभिषेक कर शिव-पार्वती की युगल मूर्ति की आराधना की. कई स्थानों पर व्रती महिलाएं हरितालिका व्रत की कथा सुनती नजर आईं. उनलोगों ने अपने पति की लंबी उम्र की कामना की. इस पावन अवसर पर इसरी बाजार और डुमरी में पूजा-सामग्री व फलों की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई. व्रत के कारण बाजार में रौनक बनी रही. पूरे माहौल में धार्मिकता की झलक साफ देखने को मिली. मान्यता है कि वैदिक परंपरा के अनुसार जो भी महिला हरितालिका तीज पर पूरे विधि-विधान से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं, उसके पति की आयु लंबी होती है और उसके जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

